मुंबई। हिन्दू धार्मिक भावनाओं को आहत करने और अन्य सीन्स पर आरोपों का सामना कर रही वेब सीरीज ‘तांडव’ ( Tandav Web Series) के निर्माता-निर्देशक व कलाकारों ने बिना शर्त माफी मांग ली है। अली अब्बास जफर, हिमांशु मेहरा, मोहम्मद जीशान अयूब ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर माफीनामा शेयर किया है। इसमें कहा गया है कि अगर किसी की भावना आहत हुई है, तो बिना शर्त माफी मांगते हैं। हालांकि विवादित दृश्यों का विरोध शुरू से विरोध कर रहे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ( Kapil Mishra ) और फोटोग्राफर सुमित सौरभ ( Sumit Saurabh ) का कहना है कि माफी नहीं वे सीन हटाए जाएं।
Our sincere apologies . pic.twitter.com/Efr9s0kYnl
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 18, 2021
माफी स्वीकार नहीं
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 18, 2021
जहरीला कंटेंट हटाना ही होगा#BanTandavNow https://t.co/rb27kv8wYV
If you accept their apology today , they will again make the fun of our believes in their next series .
— Sumit (@sumitsaurabh) January 18, 2021
Remove Tandav from Amazon . That’s the least we want . #NoApologyAccepted
सोमवार रात को सोशल मीडिया पर ‘तांडव’ के निर्माता और निर्देशक अली अब्बास जफर और हिमांशु मेहरा ने माफी मांगी। इसे ‘तांडव’ के विवादित सीन में भगवान शिव का रोल करने वाले एक्टर मोहम्मद जीशान अयूब ने रिपोस्ट किया। इस माफनामें में कहा गया कि ‘तांडव’ काल्पिनक कहानी है। अगर किसी व्यक्ति या घटना से मिलता है, तो महज संयोग है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इसके कंटेंट के खिलाफ कई शिकायतें आई हैं। इरादतन किसी को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं की गई है। अगर ‘तांवड’ के किसी सीन या संवाद से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो बिना शर्त माफी चाहते हैं।
Public Apology is not enough. We also demanded to immediately remove the series.This web-series need to be stopped otherwise your whole cast , Directors & Producer will face serious Criminal proceedings and grievous Punishment @KapilMishra_IND #banTandavSeries #BanTandavNow https://t.co/fYTWyl2L15
— Yukti Rathi (@AdvYuktiRathi) January 18, 2021
इसके बाद सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड शुरू हुआ, जिसमें कपिल मिश्रा और सुमित सौरभ ने अपील की है कि माफी पर्याप्त नहीं है। वे सीन हटाएं जाएं। सुमित का कहना है कि इस वेब सीरीज को ही अमेजन से हटाया जाए। इस तरह के पोस्ट कई लोगों ने सोशल मीडिया पर की हैं। एक वकील युक्ति राठी ने पोस्ट में कहा है कि सार्वजनिक माफी पर्याप्त नहीं है। हम इस सीरीज को तुरंत हटाने की मांग करते हैं। इस वेबसीरीज को रोकने की जरूरत है नहीं तो आपकी पूरी कास्ट, निर्माता और निर्देशक को गंभीर आपराधिक प्रक्रिया और सख्त सजा से गुजरना पड़ेगा।