तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के कलाकारों की ओर से निर्मित पर आरोप प्रत्यारोप लगाना जारी है। हाल ही में तारक मेहता का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने निर्माता असित मोदी पर कलाकारों को नौकर बुलाने का आरोप लगाया था। इस पर अब रोशन भाभी का किरदार निभाने वाली जेनिफर मिस्ट्री ने भी शैलेश लोढ़ा को सपोर्ट किया है। बता दे कि जेनिफर मिस्ट्री ने भी इससे पहले दबाव सहने का खुलासा किया था।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पूर्व कलाकार जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल जिन्होंने इस शो में रोशन का किरदार निभाया था शैलेश लोढ़ा की बातों का सपोर्ट किया। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जेनिफर ने शैलेश लोढ़ा वाली खबर का स्क्रीनशॉट लेकर इस पर कमेंट लिखा। कमेंट में रोशन ने लिखा कि सोचिए जरा शैलेश लोढ़ा जैसे सीनियर कलाकार के साथ अगर ऐसा हो सकता है तो हम जैसे छोटे कलाकारों के साथ क्या -क्या नहीं होता होगा।
गौरतलब है कि हाल ही में शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि असित मोदी शो के कलाकारों को नौकर बुलाते हैं। शैलेश लोढ़ा ने कहा कि इस तरह का दुर्व्यवहार और अपमानजनक बातें सहन नहीं कर सकती। इससे बेहतर उन्होंने शो को छोड़ने का मन बना लिया और आखिरकार शो छोड़ दिया। उनका कहना था पैसे की कोई बात नहीं है आदमी का सम्मान बड़ा होता है।
बता दें की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्ट्री बंसीवाल ने शॉप के सेट पर सेक्सुअल हैरेसमेंट और टीम को सही से ट्वीट नहीं करने की आरोप लगाए थे। इससे पहले रीता रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया अहूजा राजदा और बाबरी का किरदार निभाने वाली मोनिका भदोरिया ने भी शो के निर्माता पर कुछ इसी तरह के आरोप लगाए थे।