अक्सर आपने देखा होगा व्हाट्सएप कॉल और व्हाट्सएप वीडियो कॉल में क्वालिटी कई बार लो हो जाती है पुलिस ऑफिस के चलते लोग सीधे मोबाइल पर कॉल करना पसंद करते हैं। हालांकि कई बार व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल की क्वालिटी ठीक-ठाक भी रहती है। यूजर्स इसकी शिकायत लगातार व्हाट्सएप की पैरंट कंपनी मेटा से करते आए हैं। अब कंपनी ने इस समस्या का समाधान खोज लिया है। जल्दी ही व्हाट्सएप के नए अपडेट में आपको हाई क्वालिटी वॉइस कॉल और वीडियो कॉल की सेवा उपलब्ध हो जाएगी।
बढ़िया व्हाट्सएप कॉल और वीडियो कॉल का नया व्हाट्सएप वर्जन बीटा यूजर्स के लिए लॉन्च हो चुका है। बीता यूजेस इस सुविधा का लाभ ले पा रहे हैं। आपको बता देंगी किसी भी वेबसाइट या एप का बीटा वर्जन एक तरह से टेस्टिंग वर्जन होता है। जिसमें कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स को यूजर से रिव्यु करवाती हैं और फीडबैक लेती हैं। आप चाहें तो गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप का बीटा वर्जन लेकर भविष्य में आने वाले फीचर्स को सबसे पहले एक्सपीरियंस कर सकते हैं।
इसके अलावा व्हाट्सएप मैं अगले अपडेट में वीडियो मैसेज फीचर भी उपलब्ध होने जा रहा है। इस फीचर से यूजर अब टेक्स्ट या वॉइस मैसेज के अलावा वीडियो के रूप में भी शार्ट मैसेज भेज पाएंगे। इस शार्ट वीडियो मैसेज की लिमिट 60 सेकंड होगी। वीडियो मैसेज को भी आप वॉइस मैसेज की तरह ही चैट पर भेज पाएंगे। आप चाहे तो अपने इस वीडियो मैसेज को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं जिससे कि आप इसे भविष्य में काम ले सके।