व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में नए फीचर्स को लेकर जानकारी शेयर की है। इसके तहत जल्द ही व्हाट्सएप में एच डी वीडियो शेयर करने की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी। यह फीचर व्हाट्सएप के एचडी फोटोस शेयर करने के फीचर के बाद अनाउंस किया गया है। इस तरह से अब व्हाट्सएप पूरी तरह हर काम में मदद करने वाला ऐप बन जाएगा.
मार्क जुकरबर्ग ने कहा है कि व्हाट्सएप में एचडी वीडियो शेयर करने का फीचर ऐड किया जा रहा है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। ना ही यह बताया गया है कि एचडी वीडियोस कितनी साइज के शेयर किए जा सकेंगे। हालांकि इतना जरूर है कि एआई के जमाने में इस तरह के फीचर लाने में कंपनी को बहुत ज्यादा देर नहीं लगने वाली है।
गौरतलब है कि हाल ही में व्हाट्सएप में एचडी फोटोस शेयर करने का फीचर अनाउंस किया है। यूजर्स इसके तहत अब अधिकतम 12mb साइज की फोटो को शेयर कर सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने हाल ही में चैट लॉक फीचर को भी अनवील किया है। फिलहाल इसे व्हाट्सएप के वेब वर्जन पर जारी किया गया है। इस फीचर के तहत आप अपनी अलग-अलग चैट को ब्लॉक कर सिक्योर कर सकते हैं।
हाल ही व्हाट्सएप ने वीडियो चैट की सुविधा भी शुरू की है। इसके अंतर्गत आप वॉइस चैट की तरह ही वीडियो चैट भी कर सकते हैं। हालांकि यह 60 सेकंड के शार्ट वीडियो ही होंगे। इन वीडियोस को आप अपनी भविष्य की जरूरत के हिसाब से सेव भी कर सकते हैं।
इन सारे फीचर्स के अलावा व्हाट्सएप ने वीडियो कॉलिंग को भी बेहतरीन बनाया है। अब यूजेस वीडियो कॉल करते समय अपने मोबाइल फोन की स्क्रीन भी शेयर कर सकते हैं। यानी कि आप वीडियो कॉल के दौरान आपके फोन की किसी भी फोटो, वीडियो या फिर किसी ऐप को भी दिखा सकते हैं। इसके साथ ही कंपनी ने वीडियो कॉल के दौरान पोर्ट्रेट मोड को भी अलाऊ किया है।