दोस्तों, एप्पल के नए फोन का फेस को हमेशा इंतजार रहता है। खास बात है कि जब भी कोई नया एप्पल आईफोन का वेरिएंट लॉन्च होता है, तो उसमें ऐसा फीचर दिया जाता है जो शायद दुनिया के किसी फोन में नहीं होता है। इस बार भी एप्पल अपना नया आईफोन सीरीज लॉन्च करने जा रही है। यह नया फोन Apple iPhone 15 होगा। इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है जिसमें दावा किया जा रहा है कि इस बार आई फोन का कैमरा सबसे जबरदस्त और बड़ा होगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार एप्पल आईफोन 15 में इस बार 48 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा पेश किया जाएगा। इसके साथ ही दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने कैमरा के साथ एक नया सेंसर भी लॉन्च करने की प्लानिंग की है जिससे फोटो वीडियो लेते वक्त और भी ज्यादा लाइट ऑटोमेटिक ऐड हो जाया करेगी। इससे आपकी फोटो और वीडियो ज्यादा क्लियर और ब्यूटीफुल नजर आएंगे।
इसके अलावा इस बार आईफोन 15 में एक यूएसबी सी पोर्ट भी होगा, जिससे कि आप अपने मोबाइल को आसानी से और जल्द चार्ज कर पाएंगे। बताया जा रहा है कि इस बार एप्पल आईफोन 15 में 8GB तक की रैम भी उपलब्ध करवाई जाएगी। एप्पल आईफोन 15 सीरीज में चार वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे। इसमें पहला बेस वैरीअंट होगा आईफोन 15, इसके बाद आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स होगा।