सैमसंग अपनी एस-सीरीज़ के तहत सैमसंग गैलेक्सी S24 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है. शुरूआती जानकारी के अनुसार इसे 2024 के पहले महीने यानी जनवरी में लॉन्च किया जा सकता है. लेकिन ये अनुमान जताया जा रहा है कि इस बार सैमसंग लॉन्च इवेंट आयोजित नहीं करेगा. माना जा रहा है कि अब बिना लॉन्च इवेंट आयोजित किए गैलेक्सी एस24 लॉन्च कर दिया जाएगा.
गैलेक्सी एस24 और गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की भी उम्मीद
दावा किया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज़ 18 जनवरी 2024 में लॉन्च हो जाएगा. इसके बाद सैमसंग द्वारा अपने दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी एस24 और गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा लॉन्च करने की उम्मीद है. अनुमान है कि स्मार्टफोन को पहले से ही लोकप्रिय गैलेक्सी S23 की तुलना में विभिन्न अपग्रेड के साथ लॉन्च किया जाएगा.
नई गैलेक्सी S24 सीरीज में ये हो सकते हैं नए फीचर्स
गैलेक्सी S24 सीरीज़ में 200MP प्राइमरी लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 10MP टेलीफोटो लेंस और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 50MP पेरिस्कोप से लेंस हो सकता है. स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और एड्रेनो 740 जीपीयू होने की उम्मीद है. यह 16GB रैम और 2TB तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है. इसके अतिरिक्त, इसमें 5000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट होने की उम्मीद है.
बता दें कि लॉन्च तिथि और विशिष्टताएं विभिन्न टिपस्टरों के एक्स पर किए गए पोस्टों पर आधारित हैं और फोन के लॉन्च होने के बाद उनमें बदलाव हो सकता है. सैमसंग लॉन्च इवेंट की तारीख की घोषणा के साथ ही कंपनी डिवाइस और उसकी विशेषताओं का भी ऐलान करेगी.