रिलायंस जिओ ने अपना नया लैपटॉप रिलायंस जिओ बुक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस नोटबुक की कीमत ₹16499 रखी है। इसे आप 5 अगस्त से ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। यह जियो बुक आपको जिओ मार्ट रिलायंस डिजिटल और अमेजॉन शॉपिंग वेबसाइट पर बुक किया जा सकता है।
रिलायंस जिओ बुक के फीचर्स:
रिलायंस जिओ बुक की स्क्रीन 11.6 इंच की एलइडी स्क्रीन है। 2.0 ऑक्टा कोर प्रोसेसर वाले ऐसे नोटबुक में 4 जीबी की रैम मौजूद है। यह लैपटॉप इतना हल्का है कि इसे आसानी से हाथ में लेकर घुमा फिरा जा सकता है। इसका वजन 990 ग्राम है। जिओ बुक में 4G सिम लगाने की भी सुविधा उपलब्ध है। इसकी इंटरनल मेमोरी 64GB है जिसे 256GB तक आसानी से बढ़ाया जा सकता है। कंपनी ने इसमें कनेक्टिविटी फीचर्स में वाईफाई ब्लूटूथ की सुविधा दी है। वॉइस सुनने के लिए आप इसमें 3.5 एमएम का ऑडियो जैक भी लगा सकते हैं। इसके साथ ही आपको सो जीबी का क्लाउड स्टोरेज भी कंपनी की तरफ से ऑफर किया जाता है।
गौरतलब है कि ₹16499 की कीमत में इस तरह का कोई भी लैपटॉप आपको बाजार में उपलब्ध नहीं होगा। यानी कि कंपनी ने इस कीमत पर जो लैपटॉप लॉन्च किया है उस कीमत में तो आजकल अच्छा सा स्मार्टफोन भी नहीं आता है। इसका मतलब है कि रिलायंस ने लैपटॉप मार्केट को भी एक्वायर करने के लिए कम कीमत वाली चाल चली है। हालांकि इससे सबसे ज्यादा फायदा उपभोक्ताओं का ही है।