रिलायंस जिओ ने अपना नया 4G नोटबुक बाजार में उतार दिया है। महज 990 ग्राम वजनी इस नोटबुक को एक मोबाइल फोन की तरह काम लिया जा सकता है। कंपनी ने इसमें सिम स्लॉट लगाने की सुविधा भी दी है बॉलिस्टॉप इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ वाईफाई एचडीएमआई पोर्ट, ऑडियो जैक सहित कई अन्य फीचर्स हैं।
गौरतलब है कि रिलायंस जियो ने अपने नोटबुक को पिछले साल ही बाजार में उतारा था। हालांकि उस समय चुनिंदा ग्राहकों को ही यह नोटबुक उपलब्ध करवाए गए थे। इसके बाद इस साल से कंपनी ने अपने नोटबुक को अधिक से अधिक संख्या में लोगों तक पहुंचाने के लिए काम शुरू किया है।
बताया जाता है कि Reliance Jio 4G Notebook की कीमत ₹20000 से भी कम रखी जाने वाली है। इसका मतलब यह नोटबुक एप्पल के आईफोन 11 से भी सस्ता होगा। कंपनी ने साफ तौर पर बताया है कि यह लैपटॉप मोबाइल सिम को भी सपोर्ट करेगा और इसमें 4G नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
990 ग्राम के इस लैपटॉप को आप कहीं भी लेकर जा सकते हैं और अपना काम संपन्न कर सकते हैं क्योंकि इसमें डाटा के लिए आपको सिम यूज करने का ऑप्शन दिया गया है। इसके साथ ही इस बार रिलायंस अपने जियो बुक को न केवल अपने स्टोर्स पर बल्कि दूसरी वेब कॉमर्स वेबसाइट से जैसे अमेजॉन पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाएगा।