Redmi का नया 5G फोन 1 अगस्त को भारत में लॉन्च कर दिया गया। 5G कनेक्टिविटी वाले redmi के इस सबसे सस्ते फोन में 50 MP कैमरा और 5000mAH की बैट्री शामिल है। अगर आप यह फोन खरीदना चाह रहे हैं तो Redmi 12 5G खरीदने से पहले उन चार मोबाइल्स के बारे में भी जान लीजिए जो इसी महीने अगस्त में लांच होने जा रहे हैं।
स्मार्टफोन के मामले में जानी पहचानी और अव्वल कंपनी वनप्लस की ओर से एक नया फोन 29 अगस्त को लांच होने वाला है। One Plus Open नाम के इस मोबाइल में तीन कैमरा पेश किए जाएंगे। साथ ही इसमें स्नैप ड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर रहेगा जिसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाएगा। यह फोन बाजार में उपलब्ध अन्य फोल्डेबल्स को टक्कर देगा।
Infinix GT 10 PRO: अगस्त माह में ही इंफिनिक्स अपना नया फोन 3 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो में 108 एमपी का प्राइमरी कैमरा होगा। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8050 चिपसेट से लैस यह स्मार्टफोन शानदार डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा।
रेडमी 5जी की तरह ही रियल मी भी एक नया 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। रेडमी फोन की तरह ही इस Realme GT 5 में 50 एमपी का तीन कैमरों का सेटअप होगा। इसमें भी स्नैप ड्रैगन प्रोसेसर ऐड किया जाएगा।
अगस्त में लॉन्च होने वाले अन्य फोन की तरह ही विवो ने भी अपना नया फोन लांच करने का प्लान बनाया है। कंपनी इस दौरान दो फोन वेरिएंट लॉन्च करेगी जिनका नाम Vivo v29 और Vivo V2 Pro है। बता दें कि यह मॉडल्स विवो के एस 7 सीरीज पर आधारित है।