रेडमी ने अपना नया 5G फोन Redmi 12 को 1 अगस्त को लॉन्च करने का ऐलान किया है। शानदार और जबरदस्त फीचर्स क्वालिटी के फोन बनाने के मामले में अव्वल कंपनी रेडमी ने अपने इस नए फोन की कीमत भी किफायती रखी है। 5000 MAH बैटरी, 50 मेगापिक्सल का कैमरा और पीछे के ग्लास कवर वाले इस नए फोन को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रेडमी के दो नए फोन 1 अगस्त को लॉन्च किए जाएंगे इसमें एक फोन होगा REDMI 12 4G। इसके साथ ही रेडमी अपना एक नया 5G फोन लॉन्च करेगी जिसे Redmi 12 5G कहा जाएगा। बताया यह भी जा रहा है कि रेडमी 12 का 4G वर्जन ₹9999 कीमत का होगा जबकि इसी का 5जी वेरिएंट करीब ₹13999 की कीमत पर उपलब्ध होगा। दोनों ही फोन अपने-अपने सेगमेंट में किफायती कीमत और दमदार फीचर्स के साथ उपलब्ध होंगे।
अब आपको जानकारी देते हैं Redmi 12 4G के बारे में कहा जा रहा है कि यह फोन 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ लांच किया जाएगा। इसके साथ ही 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा बात करें Redmi 12 5G की तो इसमें भी दो तरह के वेरिएंट उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसमें पहला वैरीअंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला होगा जबकि दूसरा टॉप एंड मॉडल 8GB रैम और 256GB वैरीअंट के साथ उपलब्ध होगा बता दें कि 6GB रैम वाले वेरिएंट की कीमत ही ₹13999 होगी।
जहां तक कि इन दोनों ही फोन में फीचर्स की बात है तो आपको बता दें कि यह सेगमेंट में सबसे बेहतरीन फीचर से लैस होंगे। खास बात है इसकी ग्लास वाली डिजाइन। फोन के बैक कवर को ग्लास का लुक दिया गया है जो कि इसे बेहतर फोन के रूप में दर्शाता है जबकि इसके कैमरा के गोल रिंग सिल्वर लाइनिंग वाले होंगे जिससे यह सबसे अलग दिखाई देंगे। इसके साथ ही फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा जिसके साथ 8 और 2 मेगापिक्सल के छोटे कैमरे भी आपके फोटो एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए ऐड किए जाएंगे। जहां तक इस मोबाइल के फ्रंट कैमरे की बात है जिससे आप सेल्फी ले सकते हैं, वह 8 मेगापिक्सल का होगा। इस मोबाइल फोन में 5000 mAH की बैटरी साथ आएगी जोकि 18W फास्ट चार्जिंग से चुटकियों में फोन को पूरी तरह चार्ज कर देगी शुरुआत में इस फोन को पेस्टल ब्लू मून साइन सिल्वर और क्लासिक ब्लैक कलर में इंट्रोड्यूस किया जाएगा।