ओप्पो ने 9 महीने पहले A78 5G फोन लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसी मॉडल का 4G वर्जन लॉन्च किया है। यह 4G वर्जन 5G के मुकाबले करीब ₹1000 सस्ता है। दोनों फोन के डिजाइन में कोई खास अंतर नजर नहीं आता है। सबसे बड़ा अंतर बैटरी और फास्ट चार्जिंग का रखा गया है।
Oppo A78 4G मोबाइल में पीछे की तरफ 2 कैमरा सेट है। इन में से प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है वही दूसरा 2mp कैमरा पोट्रेट मॉड के लिए है। इसका फ्रंट या सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने इस फोन में 5000 एमएएच की धाकड़ बैटरी पेश की है। इसके साथ ही 67W SuperVOOC चार्जिंग के साथ इसे आप मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में शानदार पुरा से सर भी दिया गया है। 8GB रैम और 128GB स्टोरेज स्पेस वाले इस मोबाइल में आप बहुत कुछ स्टोर कर सकते हैं।
ओप्पो A78 4G फोन की कीमत ₹17499 है। जबकि इसी फोन के 5G वर्जन के लिए आपको ₹18999 देने होते हैं पुलिस तो आप इस तरह अगर आप सिर्फ लेटेस्ट 5G फोन चाहते हैं तो ओप्पो का A78 5G लेवे या हजार रुपए बचाना चाहे तो ओप्पो का A7 4G वर्जन बुक करवाएं।