इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओला ने हाल ही में अपने नए स्कूटर ओला एस 1 एयर की बुकिंग ओपन की है। इसकी बुकिंग को लेकर आलम यह रहा कि महज 1 घंटे में ही 1000 लोगों ने यह इलेक्ट्रिक स्कूटर बुक कर दिया। खबरों की मानें तो 3 घंटे में इस स्कूटर के लिए 3000 लोगों ने एडवांस बुकिंग करा दी।
गौरतलब है कि ओला की तरफ से भारत में लॉन्च किए किया गया पहला स्कूटर Ola S1 Air ही है। इस स्कूटर को भी देश भर में शानदार रिस्पांस मिला और घर-घर में ओला का यह स्कूटर पहुंच गया। इसकी लोकप्रियता का ही आलम है कि जब इसका अपडेटेड वर्जन मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है, तो लोग इसकी बुकिंग करवाने के लिए बेसब्री से टकटकी लगाए हुए बैठे थे।
वैसे तो आधिकारिक रूप से इस नए स्कूटर की बुकिंग 28 जुलाई से शुरू होने वाली थी, लेकिन पहले से पंजीकृत ग्राहकों के लिए इसे 1 दिन पहले यानी कि 27 जुलाई को ही बुकिंग ओपन कर दिया गया। जैसे ही बुकिंग का विंडो ओपन हुआ महज 1 घंटे में 1000 लोगों ने यह गाड़ी बुक कर दी. इसके बाद अगले 3 घंटे में 2000 और लोगों ने इस गाड़ी को बुक किया। इस तरह कुल मिलाकर करीब 3 घंटे में 3000 से ज्यादा ओला S1 एयर स्कूटर की बुकिंग हो गई।
ओला के इस नए स्कूटर की कीमत करीब ₹100000 रहने वाली है। यह प्राइस उन लोगों के लिए है जो इसे पहले ही बुक करवा लेंगे।। इसके बाद इस स्कूटर को खरीदने पर लोगों को ₹10000 अतिरिक्त चुकाने होंगे। गौरतलब है कि ओला एस 1 एयर पूर्व में लांच S1 pro के प्लेटफार्म पर आधारित है। इसके साथ ही इस बार में कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जिससे कि इसकी ताकत और प्रोफॉर्मास में गजब का सुधार देखने को मिलेगा। मसलन कि इसमें अब 3 KwH की बैटरी लगाई गई है जो कि एक बार चार्ज करने पर 125 किलोमीटर तक ले जाएगी। इसके साथ ही इसमें 4.5 kw की एक मोटर भी लगाई गई है।
दावा किया जा रहा है कि s1 इलेक्ट्रिक स्कूटर अब 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार महज 3.3 सेकंड में ही पकड़ लेगा। बताया जाता है कि इस स्कूटर को आप अधिकतम 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ा सकते हैं। बात करें अगर इसके कंपटीशन की तो ओला एस वन एयर, Ather 45OS, TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से प्रतिस्पर्धा करेगा।