अगर आप व्हाट्सएप यूज करते हैं और परेशान हैं कि एक बार भेजे जा चुके मैसेज में बदलाव नहीं हो सकता है. इसके चलते कई बार गलत मैसेज, गलत जानकारी के साथ शेयर हो जाते है. अब इसे देखते हुए व्हाट्सएप ने आपके भेजे गए मैसेज को एडिट करने की सुविधा उपलब्ध करवाई है.
रिपोर्ट के अनुसार यह नया फीचर फिलहाल कुछ चुनिंदा व्हाट्सएप यूजर्स को भेजा गया है. धीरे-धीरे इस फीचर को आम व्हाट्सएप यूजर तक पहुंचाया जाएगा. जानकारी के अनुसार मैसेज को एडिट करने के लिए अधिकतम 15 मिनट का समय दिया गया है. 15 मिनट बाद आपके भेजे गए मैसेज को फिर से एडिट नहीं किया जा सकेगा. 15 मिनट से पहले आप जितनी बार चाहें, मैसेज को बदल सकते हैं, एडिट कर सकते हैं.
गौरतलब है कि मैसेज एडिट करने का समय इसलिए तय किया गया है जिससे कि यूजर लंबे समय बाद अपने भेजे गए संदेशों में बदलाव नहीं कर सकें.
भेजा गया मैसेज ऐसे होगा एडिटः प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही आप अपने किसी मित्र या ग्रुप में मैसेज भेजेंगे और कोई गलती होने पर उसे एडिट करना चाहेंगे, तो वह कुछ इस तरह से होगा. सबसे पहले आपको उस मैसेज को एक बार सेलेक्ट करना होगा. सेलेक्ट करने के बाद ऑप्शन मेनू में जाकर आपको एडिट बटन दबाना होगा. ऐसा करते ही आप मैसेज को एडिट कर पाएंगे और सेव कर पाएंगे. हालांकि इस तरह के एडिट किए हुए मैसेजेस के सामने एडिट लिखा हुआ वाटर मार्क जरूर दिखाई देगा. जिससे कि सामने वाले यूजर को पता लग जाएगा कि मैसेज को बदला गया है. इससे यह भी साफ हो जाएगा कि पुराने मैसेज में कोई त्रुटि रही होगी, या कुछ गलत जा रहा होगा. साथ ही इस ऐप की विश्वसनियता भी बनी रहेगी.