भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में एक और नई बाइक को उतारा गया है। होंडा मोटरसाइकिल इंडिया ने अपनी नई बाइक होंडा लीवो को नए रंग रूप में पेश किया है। 85 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने वाली यह होंडा लीवो बाइक शानदार फीचर्स के साथ उतारी गई है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत ₹78500 से शुरू है।
बता दें कि होंडा लीवो 110 सीसी के इंजन के साथ पेश की गई है। यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है। पहला ड्रम ब्रेक वैरीअंट जिसकी एक्स शोरूम कीमत ₹78500 तय की गई है। दूसरा वैरीअंट डिस्क ब्रेक के साथ है जो ₹82500 की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदी जा सकती है। हालांकि दोनों ही वेरिएंट्स की ऑन रोड प्राइस करीब ₹100000 तक पहुंच जाती है जिसमें आरटीओ और एसेसरीज का खर्चा भी शामिल है। कंपनी ने इस मॉडल को 3 रंगों में उतारा है जिनमें मैट कस्ट मैटेलिक, ब्लैक ब्लैक और एथलीट ब्लू मैटेलिक कलर शामिल है।।
इसके अतिरिक्त आपको इस बाइक में 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं। होंडा लीवो के फीचर्स में इंजन स्टार्ट स्टॉप स्विच, डीसी हेडलैंप, ट्यूबलेस टायर्स और फाइव स्टेप प्रीलोड एडजेस्टेबल रियर सस्पेंशन शामिल है। Honda Livo के इस नए वर्जन में आपको गाड़ी के बॉडी पर नए ग्राफिक्स फ्यूल टैंक और हेड लैंप कवर पर नजर आते हैं। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल पर 10 साल का वारंटी पैकेज लॉन्च किया है जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी और 7 साल की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। मोटरसाइकिल बाजार में होंडा लीवो का मुकाबला टीवीएस की स्पोर्ट और हीरो की पैशन Xtec से होगा।
Honda livo का माइलेज 60 किलोमीटर प्रति लीटर बताया जाता है। हालांकि अलग-अलग राइडिंग कंडीशन में बाइक का माइलेज अलग-अलग हो सकता है। कुछ राइटिंग कंडीशन में होंडा लीवो का माइलेज 70 से 75 किलोमीटर प्रति लीटर भी देखा जाता है। हालांकि ज्यादा माइलेज का मतलब यह भी समझा जाता है कि गाड़ी का मेंटेनेंस हाई होगा और पार्ट्स का डेप्रिसिएशन जल्दी होगा।