दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने अपना नया एक्टिवा स्कूटर लांच कर दिया है। कंपनी ने यह स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस स्पेशल एडिशन में ग्राहकों को नए स्टीकर एंबलम और डिजाइन देखने को मिलेगी। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। इसमें से एक वेरिएंट्स का नाम एक्टिवा डीएलएक्स लिमिटेड एडिशन और दूसरे का नाम एक्टिवा स्मार्ट लिमिटेड एडिशन रखा गया है।
एक्टिवा का यह स्पेशल एडिशन दो रंगों में पेश किया गया है। इसमें से पहले रंग मेट स्टील ब्लैक मैटेलिक और दूसरा कलर पर्ल सायरन ब्लू है। इन दोनों वेरिएंट्स को ग्राहक कंपनी के होंडा रेड विंग डीलरशिप से खरीद सकते हैं।
वैसे तो कंपनी ने स्कूटर को करीब करीब से ही रखा है लेकिन इस बार इसमें डार्क कलर थीम और ब्लैक क्रोम एलिमेंट से बॉडी पैनल को सजाया गया है। एक्टिवा 3D एंब्लेम को ब्लैक क्रोम गार्निश से और पीछे के हिस्से को डार्क फिनिश के साथ सुसज्जित किया गया है। इस लिमिटेड एडिशन की सबसे खास बात है इसके एलॉय व्हील और होंडा स्मार्ट की फीचर। यह वही फीचर है जो अक्सर कारों में उपलब्ध करवाया जाता है। इसका मतलब है कि इस चाबी से ही इंजन भी स्टार्ट और बंद होता है यानी कि इस चुराना बेहद मुश्किल काम हो जाता है।
Activa DLX Limited Edition की कीमत 80774 रुपए है जबकि Activa Smart Limited Edition की कीमत 82774 रुपए है.