12 सितंबर को वंडरलस्ट इवेंट में लॉन्चिंग के बाद आईफोन 15 प्रो मैक्स मोबाइल लवर्स के बीच देश भर में चर्चा का केन्द्र है. हालांकि ये थोड़ा महंगा है और इस iPhone की कीमत 1199 डॉलर होने से भारत में ये निम्न मध्यवर्ग की पहुंच से बाहर बना हुआ है. इसके बावजूद क्लबों से लेकर बारों तक इसकी चर्चा जमकर हो रही है क्योंकि इसमें कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो अभी तक कोई भी कंपनी पेश नहीं कर पाई है.
इसकी खूबियों की बात करें तो iPhone 15 Pro Max, iPhone 15 Pro के साथ एक नया A17 Pro SoC आ रहा है. जो 3-नैनोमीटर प्रक्रिया वाला पहला चिपसेट है. इसका हार्डवेयर-त्वरित किरण-ट्रेसिंग की सुविधा से लैस है. ये सुविधा iPhone 15 Pro Max को बेहतरीन उपकरण फोन बनाती है लेकिन इसके गर्म होने की समस्या से इसे खरीदने वाले परेशान हैं. ये फोन इस्तेमाल के दौरान गर्म हो जाता है. iPhone 15 Pro Max गर्म होने की समस्या लगभग सभी देशों से रिपोर्ट हो रही है.
एक रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स ने iPhone 15 के सभी मॉडलों में हीटिंग की समस्या की शिकायत की है. कुछ यूजर्स की ये भी शिकायत है कि iPhone 15 इस्तेमाल के दौरान हाथ में पकड़ने से बहुत अधिक गर्म हो रहा है. हालांकि इस समस्या को सामान्य समझा जा रहा है क्योंकि मोबाइल फोन इस्तेमाल के दौरान मामूली गर्म तो हो ही जाते हैं.
लेकिन एक यूजर्स ने थर्मल इमेजिंग कैमरे के साथ iPhone 15 Pro Max यूज किया तो इसका तापमान 46.7C तक बढ़ गया. शिकायत कर्ता यूजर्स का कहना है कि इस दौरान वह गेमिंग और बेंचमार्क परीक्षण भी कर रहा था. आईफोन 15 प्लस फोन 20W फास्ट चार्जिंग से भी गर्म हो जाता है.
फोन को गर्म होने से ऐसे बचाएं?
हम यहां आपको बता रहे हैं कि अगर आप भी अपने आईफोन 15 प्लस फोन गर्म होने की समस्या का सामना कर रहे हैं तो उससे कैसे बचें.
फोन को प्लग इन और चार्ज करते समय इस्तेमाल न करें. इसे सीधे धूप में न छोड़ें. इसे उच्च तापमान वाले वातावरण जैसे गर्म कार में न रखें. तीसरे पक्ष के चार्जर या केबल का उपयोग करने से बचें. बैकग्राउंड में चल रहे ऐप को चार्जिंग के दौरान बंद कर दें.