Boat ने भारतीय बाजार में अपनी पहली पहना जा सकने वाली इलेक्ट्रॉनिक रिंग लॉन्च कर दी है। बोट स्मार्ट रिंग (Boat Smart Ring) के नाम से लॉन्च इस इलेक्ट्रॉनिक अंगूठी की कीमत 8999 है। इस स्मार्ट रिंग से आप अपनी हेल्थ अपडेट जानने के साथ ही तस्वीर भी क्लिक कर सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्ट रिंग को तीन अलग-अलग साइज में लॉन्च किया है जिससे कि इसे खरीदने वाले अपनी उंगली की साइज के हिसाब से ले सकें।
बता दें कि BOAT की यह स्मार्ट रिंग अमेजॉन और फ्लिपकार्ट शॉपिंग साइट्स पर 28 अगस्त से मिलना शुरू हो जाएगी। कंपनी ने इस पहना जा सकने वाली रिंग को तीन साइज में उपलब्ध करवाया है। इसमें पहले साइज 7 दूसरी 9 और तीसरी 11 है। इस स्मार्ट रिंग को 17.40 mm 19.5 mm और 20.85 mm के डायमीटर में पेश किया गया है।
यह स्मार्ट रिंग स्मार्ट टच कंट्रोल के साथ आती है जिसे आप अपने मोबाइल पर एक ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। इस पहना जा सकने वाली स्मार्ट रिंग से यूजर की हेल्थ की गहरी जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है। इसमें हार्ट रेट मॉनिटर बॉडी टेंपरेचर मॉनिटर और spo2 सेंसर लगा हुआ है। इस स्मार्ट रिंग से आप अपने सोने के और एक्टिविटी के पेटर्न्स को भी ट्रैक कर सकते हैं।
बोट स्मार्ट रिंग के खास फीचर्स में मेंस्ट्रूअल ट्रैकिंग फंक्शन विशेष है। इसके साथ ही यह स्मार्ट वॉच वाटर रेसिस्टेंट भी है। भारतीय बाजार में इस स्मार्ट रिंग का मुकाबला अपकमिंग स्मार्ट रिंग नॉइस लूना रिंग से होगा।