इलेक्ट्रिक बाइक की लोकप्रियता को देखते हुए डिजाइनरों ने स्टाइलिश इलेक्ट्रिक बाइक बनाने की कोशिश शुरू कर दी है. इस लेख में हम बताएंगे कि भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों कौनसी हैं और उनकी रेंज कितनी है.
विद्रोह RV400
ये इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कम्यूटर मोटरसाइकिल है और इसमें 4kW इलेक्ट्रिक मोटर है. करीब 85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और लगभग 150 किमी राइडिंग रेंज वाली इस मोटरसाइकिल में 3.24 kW की रिमूवेबल बैटरी है. ये 5 घंटे के अंदर पूरी क्षमता से चार्ज हो जाती है. रियर और फ्रंट डिस्क ब्रेक वाली ये मोटरसाइकिल सुरक्षा के मोर्चे पर भी अलहदा है. हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, अफोर्डेबल फाइनेंस स्कीम, डीसेंट रेंज और टॉप स्पीड इसकी खासियत है.
टोर्क क्रेटोस
Tork Motors की ये मोटरसाइकिल 2 वेरिएंट Tork Kratos और Kratos R में आती है. दोनों वेरिएंट 4kW अक्षीय फ्लक्स मोटर संचालित हैं. दोनों बाइक्स के आउटपुट अलग-अलग हैं. आर बेस मॉडल में 120 किमी की रेंज मिलती है और बाइक बैटरी 80% चार्ज होने में एक घंटा लगता है. इसके R वैरिएंट की टॉप स्पीड अच्छी है.
ओबेन रोर
ये मोटरसाइकिल 10kW फ्रेम-माउंटेड मोटर संचालित है और 4kW पावर देती है. 100 किमी प्रति घंटे टॉप स्पीड और 3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. बैटरी 4.4 kWh लिथियम-आयन पैक है. 200 किमी की रेंज है. तीन राइडिंग मोड्स, इको, सिटी और हैवॉक हैं. बाइक 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. 2 घंटे में तेजी से चार्ज होती है.
अर्थ एनर्जी ईवी इवोल्व जेड
मुंबई के इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप का ये दुपहिया मॉड्यूलर प्लेटफॉर्म पर बना है और इसमें 5.3kW की मोटर है. 56Nm का टार्क तथा रेंज 100 किमी है. टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है. एंटी-थेफ्ट है. बता दें कि इलेक्ट्रिक बाइक कम रिचार्ज समय के साथ पेट्रोल बाइक की तुलना में सौ प्रतिशत अधिक इकॉनामी है. नियमित बाइक की तुलना में बढ़िया विकल्प हैं.