नई दिल्ली. मारुति की कारों को लेकर देश में किसी भी कार यूजर को कोई शक नहीं हो सकता है. मारुति की 800 और ऑल्टो आज भी सड़कों पर दौड़ती है. अधिकांश कार मालिकों का आज भी इन पर पूरा भरोसा है. ऐसे में ऑल्टो को आप एक मोटरसाइकिल की कीमत में अपना बना सकते हैं. मारुति की ऑल्टो कार बिक्री के लिए उपलब्ध है.
हम बात कर रहे हैं सेकेंड हैंड मारुति ऑल्टो कार की जो फिलहाल 1.60 लाख की कीमत में मारुति के ट्रूवैल्यू पोर्टल पर लिस्ट की गई है. महज 50 हजार से कम किलोमीटर चली यह कार 2012 मॉडल की है. इसकी कंडीशन और मेंटिनेंस आप इस वेबसाइट पर जाकर चैक कर सकते हैं. वेबसाइट के अनुसार यह कार तीसरी बार बिकेगी. यानी कि इस पर लोगों का भरोसा कायम है.
Maruti True Value पर बिक रही यह कार कुुरुक्षेत्र इलाके से लिस्ट की गई है. इस कार को आप फाइनेंस भी करवा सकते हैं. 14 प्रतिशत ब्याज पर यह कार मंथली ईएमआई के हिसाब से ढाई से तीन हजार रुपए में आ सकती है. हालांकि कार खरीदने से पहले आप कार को अच्छे जांच लें और कीमत चेक कर लें.
आप चाहें तो इस साइट पर उपलब्ध अन्य मारुति कारों को भी एक बार देख सकते हैं. कार के मॉडल,कंडीशन, किलोमीटर और कितने लोग कार को खरीद चुके हैं, इसकी जांच कर लें. आप चाहें तो जिस कार को खरीदने वाले हैं, उसकी टेस्ट राइड भी ले सकते हैं. यानी कि आपको यह पुरानी कार खरीदने में भी वही सुविधा मिलेगी, जो नई के लिए मिलती है. फर्क सिर्फ इतना है कि आप इसके दूसरे या तीसरे ग्राहक हो सकते हैं.